Advertisment
Sunday, October 12, 2025
Loading Live TV...

Latest News

सांसद मनन मिश्रा ने कहा- अंत होगा बढ़िया…

पटना : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बीच सीटों के बटवारे को लेकर पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि घर में थोड़ा-बहुत अंतर होता है लेकिन वह सब सुलझा लिया जाएगा। अंत बिल्कुल बढ़िया होगा। एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक रहेगा और एनडीए बहुमत से सरकार बनाएगी। मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि एनडीए के बीच सीटों के बटवारे का ऐलान आज से कल तक हो जाएगा।मनन कुमार मिश्रा ने सीट शेयरिंग पर कहा- बहुत जल्द सब क्लियर हो...

ओडिशा में Street Light ठेका घोटाला: 28 लाख रुपये की ठगी, प्राथमिकी दर्ज

ओडिशा में Street Light ठेका घोटाले में 28 लाख रुपये की ठगी, नोएडा कंपनी और अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जांच जारी।ओडिशा में Street Light ठेका घोटाला : चुटिया निवासी मेसर्स नूपुरा इंफ्राबिल्ड डेवलपमेंट एड सर्विसेज हेसाग ने स्ट्रीट लाइट ठेका घोटाले को लेकर जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कंपनी का आरोप है कि नोएडा स्थित मेट्रोपोलिटन इंफ्राबिल्ड डेवलपमेंट एड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने 28 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। जानकारी के अनुसार, 27 दिसंबर 2024 को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सैकत मित्रा रांची के होटल में पहुंचे। कोलकाता के अमर्त्य कुमार बोस के कहने पर हुई मीटिंग...

NDA की सीट शेयरिंग की आज होगी घोषणा

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान करीब एक हफ्ते होने के करीब है लेकिन दोनों महागठबंधनों में अभी तक सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अभी तक तय नहीं हुआ है। दोनों गठबंधनों में मथापच्ची चल रही है। इस बीच आज यानी 12 अक्टूबर को दोपहर बाद हो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी जाएगी।सीट शेयरिंग  - जेपी नड्डा के आवास पर चल रही है बड़ी बैठक आपको बता दें कि दोपहर 12 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप...

Jharkhand Smart Meter Alert: बैलेंस नेगेटिव हुआ तो अपने आप कट जाएगा बिजली कनेक्शन, GM ने दी चेतावनी

Updated on October 10, 2025

झारखंड में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। बैलेंस नेगेटिव होने पर बिजली अपने आप कट जाएगी। बकाया भरने पर कनेक्शन ऑटो चालू होगा।


Jharkhand Smart Meter Alert रांची: झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं को अब अपने स्मार्ट मीटर बैलेंस (Smart Meter Balance) को हमेशा पॉजिटिव रखना होगा। यदि बैलेंस नेगेटिव हुआ, तो कनेक्शन अपने आप कट जाएगा।

रांची एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक (GM) मनमोहन कुमार ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि उपभोक्ता अपने बिजली बिल का समय पर भुगतान करें। उन्होंने कहा कि अब बकायेदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन स्वतः डिसकनेक्ट हो रहा है, और पूरा बकाया जमा करने पर कनेक्शन ऑटोमैटिक चालू भी हो जाता है।

जीएम ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं पर अधिक बकाया है, वे कार्यपालक अभियंता से संपर्क कर किस्तों में भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने अपील की कि सभी उपभोक्ता यथाशीघ्र अपना बकाया जमा करें, ताकि बिजली कटने की स्थिति से बचा जा सके।


Key Highlights:

  • झारखंड में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं का कनेक्शन अब ऑटोमैटिक कट होने लगा है।

  • बैलेंस नेगेटिव होने पर बिजली स्वतः डिसकनेक्ट हो जाएगी।

  • पूरा बकाया जमा करने पर कनेक्शन अपने आप चालू हो जाएगा।

  • किस्तों में भुगतान की सुविधा दी जाएगी, ज्यादा बकाया वालों के लिए राहत।

  • उपभोक्ताओं को मोबाइल नंबर अपडेट कराना अनिवार्य, ताकि बिल की जानकारी मिलती रहे।

  • रोजाना बकायेदारों के कनेक्शन डिसकनेक्ट किए जा रहे हैं।


Jharkhand Smart Meter Alert: हर दिन कटेंगे बकायेदारों के कनेक्शन

अब से प्रतिदिन ऑटोमैटिक डिसकनेक्शन की प्रक्रिया चलेगी। जिन उपभोक्ताओं का बिल बकाया रहेगा, उनके कनेक्शन बिना किसी मैनुअल आदेश के अपने आप कट जाएंगे।

जीएम मनमोहन कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल नंबर अपडेट कराना अनिवार्य है। जिनका नंबर रजिस्टर नहीं है, उन्हें अपने नजदीकी बिजली कार्यालय जाकर तुरंत अपडेट कराना चाहिए।

उन्होंने यह भी बताया कि नेगेटिव बैलेंस रखने वाले उपभोक्ताओं को तुरंत रिचार्ज करना चाहिए, वरना उनका कनेक्शन स्वतः बंद हो जाएगा।

🧠 FAQ – झारखंड स्मार्ट मीटर अलर्ट (Jharkhand Smart Meter Alert)

❓प्रश्न 1: झारखंड में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को किस बात की सलाह दी गई है?

उत्तर: उपभोक्ताओं को अपने स्मार्ट मीटर का बैलेंस हमेशा पॉजिटिव रखने की सलाह दी गई है। यदि बैलेंस नेगेटिव हुआ, तो बिजली कनेक्शन अपने आप कट जाएगा।


❓प्रश्न 2: बिजली कटने के बाद कनेक्शन दोबारा कैसे चालू होगा?

उत्तर: यदि उपभोक्ता अपना पूरा बकाया या रिचार्ज जमा कर देते हैं, तो कनेक्शन अपने आप (ऑटोमैटिक) चालू हो जाएगा। किसी मैनुअल प्रक्रिया की जरूरत नहीं है।


❓प्रश्न 3: जिन उपभोक्ताओं पर ज्यादा बकाया है, उनके लिए क्या सुविधा है?

उत्तर: जिन उपभोक्ताओं पर अधिक बकाया है, वे कार्यपालक अभियंता से संपर्क करके किस्तों में भुगतान कर सकते हैं। इससे बिजली कटने की स्थिति से बचा जा सकता है।


❓प्रश्न 4: मोबाइल नंबर अपडेट करना क्यों जरूरी है?

उत्तर: बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को बिल और बैलेंस की जानकारी मोबाइल पर भेजती है। इसलिए मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना अनिवार्य है ताकि सभी अलर्ट मिल सकें।


❓प्रश्न 5: स्मार्ट मीटर व्यवस्था का उद्देश्य क्या है?

उत्तर: इस व्यवस्था का उद्देश्य बिजली उपभोक्ताओं को समय पर भुगतान के लिए प्रेरित करना, पारदर्शिता बढ़ाना और बिजली वितरण प्रणाली को डिजिटल बनाना है।

Jharkhand Smart Meter Alert: उपभोक्ताओं के लिए आवश्यक निर्देश:

  1. स्मार्ट मीटर बैलेंस पॉजिटिव रखें।

  2. मोबाइल नंबर बिजली कनेक्शन से लिंक कराएं।

  3. बकाया होने पर जल्द भुगतान करें या किस्तों का विकल्प लें।

  4. समय पर रिचार्ज कर बिजली कटने से बचें।

  5. बिल जानकारी के लिए SMS अलर्ट सक्रिय करें।

रांची बिजली बोर्ड की इस नई व्यवस्था का उद्देश्य उपभोक्ताओं को समय पर भुगतान के लिए प्रेरित करना और बिजली वितरण को और पारदर्शी बनाना है।

Highlights

Related Posts

ओडिशा में Street Light ठेका घोटाला: 28 लाख रुपये की ठगी,...

ओडिशा में Street Light ठेका घोटाले में 28 लाख रुपये की ठगी, नोएडा कंपनी और अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जांच जारी।ओडिशा में Street...

पुष्य नक्षत्र 14-15 अक्टूबर: मंगल-पुष्य और बुध-पुष्य से धन व समृद्धि,...

14-15 अक्टूबर पुष्य नक्षत्र का संयोग, मंगल-पुष्य और बुध-पुष्य योग से धन, संपत्ति और निवेश में वृद्धि, खरीदी और पूजा के लिए शुभ।पुष्य नक्षत्र...

“हर घर स्वदेशी” आत्मनिर्भर भारत की दिशा में जन आंदोलन है-राज्यपाल...

Ranchi: मोरहाबादी मैदान में आज आयोजित “हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी – विकसित भारत @2047” मैराथन के अवसर पर झारखंड के माननीय राज्यपाल...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel