Jharkhand Weather Update 03-06-2024: आज गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना, वज्रपात भी आशंका

है। Jharkhand Weather विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि 3 जून को राज्य में तेज हवाओं के झोंकों के साथ बूंदाबांदी के साथ ही कई स्थानों पर वज्रपात होने की आशंका है।

रांची : Jharkhand Weather के मिजाज में 3 जून के लिए सबसे अहम Update यह है कि सोमवार को पूरे Jharkhand में उत्तर पूर्वी, मध्य एवं दक्षिणी जिलों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है। Jharkhand Weather विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि 3 जून को राज्य में तेज हवाओं के झोंकों के साथ बूंदाबांदी के साथ ही कई स्थानों पर वज्रपात होने की आशंका है।

पिछले 24 घंटे में राज्य में कई स्थानों पर गर्जन और आंधी के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई । सबसे अधिक वर्षा 49 मिमी पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर में दर्ज हुई है। राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हीट वेव की स्थिति देखी गयी । इस दौरान Jharkhand में सबसे गर्म डाल्टनगंज रहा जहां तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि सबसे कूल बोकारो रहा जहां तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस तक गिरा।

Jharkhand में 3 जून का संभावित तापमान एकनजर में

रांची में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापपमान 27 डिग्री सेल्सियस, खूंटी में अधिकतम 39 और न्यूनतम 28, गुमला में अधिकतम 39 और न्यूनतम 27, हजारीबाग में अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस, रामगढ़ में अधिकतम 39 और न्यूनतम 26, बोकारो में अधिकतम 39 और न्यूनतम 29, पलामू में अधिकतम 44 और न्यूनतम 31, लोहरदगा में अधिकतम 39 और न्यूनतम 27, लातेहार में अधिकतम 42 और न्यूनतम 31, गढ़वा में अधिकतम 44 और न्यूनतम 31, चतरा में अधिकतम 44 और न्यूनतम 31, कोडरमा में अधिकतम 43 और न्यूनतम 31, देवघर में अधिकतम 39 और न्यूनतम 27, धनबाद में अधिकतम 39 और न्यूनतम 27, दुमका में अधिकतम 38 और न्यूनतम 26, गिरिडीह में अधिकतम 38 और न्यूनतम 27, गोड्डा में अधिकतम 39 और न्यूनतम 27, जामताड़ा में अधिकतम 39 और न्यूनतम 26, पाकुड़ में अधिकतम 39 और न्यूनतम 27, साहिबगंज में अधिकतम 37 और न्यूनतम 27, सिमडेगा में अधिकतम 39 और न्यूनतम 26, सरायकेला में अधिकतम 39 और न्यूनतम 28, पूर्वी सिंहभूम में अधिकतम 39 और न्यूनतम 28 एवं पश्चिमी सिंहभूम में अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है।

Share with family and friends: