Highlights
सीसीएल के बंद खदान में चाल धंसी, लोहा चोरों के दबने की आशंका
Bermo-सीसीएल के बंद खदान में चाल धंसी-सीसीएल कथारा क्षेत्र के जरंगडीह कोलियरी में खदान धंसने के कारण कुछ लोगों के दबने की आशंका जतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि सीसीएल जरंगडीह कोलियरी का यह पांच नंबर भूमिगत खदान पिछले पांच वर्षों से बंद पड़ी है. खदान के अंदर चाल को रोकने के लिए बड़े-बड़े लोहा के एंगल लगाये गए थें. इधर कुछ दिनों से इसकी चोरी की खबर आ रही थी. चोर मौका देख कर इसे काट कर ले जा रहे थें.
लेकिन आज अचानक से यह चाल धंसने की खबर आयी. यही कारण है कि इसके अन्दर चोरों के दबने की आशंका बनी हुई है, यद्धपि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गई है. हादसे की जानकारी मिलते ही बोकारो थर्मल के थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह ने घटना स्थल का दौरा किया है, फिलहाल पुलिस संभावनाओं के आधार पर जांच में जुटी हुई है.
रिपोर्ट- मनोज कुमार
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
- वीर कुंवर सिंह के योगदान को हाशिये पर रखने की साजिश रची जाती रही- केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह
- वीर कुंवर सिंह की जंयती पर उनके पौत्र वधु को प्रशासन ने किया नजरबंद, परिजनों ने कहा ऐतिहासिक पुरुषों के साथ खिलवाड़ कर रही है सरकार