बख्तियारपुर : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के दौरान आज दूसरी बार बिहार के दौरे पर आए हैं। वह दूसरी बार बिहार के दौरे पर हैं। पहली बार भागलपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। आज यानी 27 मई को राहुल गांधी पटना जिला के बख्तियारपुर में चुनावी रैली कर रहे हैं। राहुल के साथ बिहार विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भटाचार्य मौजूद थे। बख्तियारपुर पटना साहिब में ही आता है। यहां से कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल अभिजित के लिए चुनाव प्रचार किया।
बख्तियारपुर की रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मिजाज रखिए टनाटन, नौकरी मिलेगी फटाफट,
बहनों के खाते में लाख रुपया जाएगा खटाखट। इंडिया गठबंधन की गारंटी है। लोगों को 10 किलो अनाज मुफ्त मिलेगा।अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे। गरीब परिवार की महिलाओं को सालाना एक लाख रुपए देंगे।
भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भटाचार्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में आप सभी इंडिया गठबंधन को वोट करें और हमारी सरकार बनाएं। पीएम नरेंद्र मोदी का इन चुनावों में कोई भी जुमला नहीं चला है और वे अनाप-शनाप बोल रहे हैं। हिंदुस्तान की जनता कह रही है कि जुमला नहीं जवाब दो, 10 साल का हिसाब दो।
राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जानते हैं पीएम नरेंद्र मोदी ने परमात्मा वाली कहानी क्यों निकाली है।जब चुनाव के बाद ईडी के लोग नरेंद्र मोदी से गौतम अडानी के बारे में पूछेंगे, तो नरेंद्र मोदी कहेंगे कि मैं नहीं जानता, ये मुझसे परमात्मा ने कहा था। नरेंद्र मोदी जी, लंबे-लंबे भाषण मत दीजिए। सिर्फ इतना बताइए कि आपने बिहार के युवाओं को कितना रोजगार दिया है। आपने दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात की थी, लेकिन किसी को नौकरी नहीं दी। पहले युवा सेना और पब्लिक सेक्टर में जा सकते थे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने सारे रास्ते बंद कर दिए हैं।
राहुल ने कहा कि चार जून को इंडिया की सरकार आ रही है। सरकार बनते ही हम अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे। सेना इस योजना को नहीं लाई है। नरेंद्र मोदी ने अग्निवीर योजना को सेना पर थोपा है। यह संविधान बचाने का चुनाव है। क्योंकि बीजेपी के नेता कहते हैं कि हम संविधान को बदल देंगे। लेकिन मैं नरेंद्र मोदी और उनके लोगों से कहना चाहता हूं कि संविधान को कोई छू भी नहीं सकता है। अगर किसी ने इसे बदलने की हिम्मत की, तो उसके सामने पूरा इंडिया गठबंधन खड़ा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों की जेब में पैसा डाला। अरबपतियों ने इस पैसे से विदेशों में बिजनेस किया। देश की अर्थव्यवस्था को कोई फायदा नहीं हुआ। जब हम गरीबों को पैसा देंगे तो वे लोग अपने गांव-शहर में ये पैसा खर्च करेंगे। सामान की डिमांड बढ़ेगी तो बंद फैक्ट्रियां चालू हो जाएंगी। फिर उन्हीं फैक्ट्रियों में हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार मिलेगा। बिहार और उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन का तूफान आ रहा है। नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं।
यह भी पढ़े : संविधान बचाओ जनसंवाद में शामिल हुए INDI गठबंधन के नेता, मोदी पर जमकर बरसे खड़गे
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope