विशेष पैकेज के वादे को कब पूरा करेंगे पीएम- तेजस्वी

Patna- युवाओं को मिलेगी नौकरी-पशु चिकित्सा और मत्स्य विकास पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हर विभाग में खाली पदों को युद्ध स्तर पर भरने की घोषणा की है.

तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमारी चिंता है कि बेरोजगारी कैसे दूर की जाए.

इसीलिए सारे रिक्त पदों पर  नियुक्ति का आदेश निर्गत कर दिया गया है.

युवाओं की डिग्री यों ही पड़ी नहीं रहेगी, उन्हे रोजगार का भरपूर अवसर मिलेगा.

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री ही नहीं वरन हर विभाग के लीडर है

और उनका विजन बिल्कुल स्पष्ट है. सीएम किसी भी काम से पीछे हटने वाले नहीं है.

युवाओं को मिलेगी नौकरी, डिग्री नहीं होगी बर्बाद

तेजस्वी यादव ने कहा कि यह हमारा दायित्व है कि हम मुख्यमंत्री की आकांक्षाओं पर खरा उतर कर दिखलाये

प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधाममंत्री खुद ही कहते हैं कि

बिहार के आगे बढ़े देश आगे नहीं बढ़ सकता.

लेकिन प्रधानमंत्री बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे रहे हैं.

विशेष पैकेज की घोषणा तो प्रधानमंत्री के द्वारा ही गयी थी,

लेकिन आज तक वह भी नहीं मिला. बिहार को अभी भी विशेष पैकेज का इंतजार है.

जब गृह  मंत्री बिहार आये तब आशा बनी थी कि बिहार को अब विशेष राज्य का दर्जा मिल जायेगा.

लेकिन गृह मंत्री के दौरे से भी हमें निराशा हाथ लगी.  

देश में भयंकर महंगाई, 53 फीसदी लोगों की आय में कमी

देश में इतनी महंगाई बढ़ती ही जा रही है, 53 लोगों की आय में कमी आयी है.

30 वर्षो के बाद लोगों की आय में कमी आयी है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम कोई जुमला पार्टी नहीं है, जो वादा किया है,

उसे पूरा करेंगे. हर युवा को नौकरी मिलेगी, उनकी डिग्री बेकार नहीं जाएगी.

Comedy show है अमित शाह की रैली- तेजस्वी यादव

Share with family and friends: