रांची: लगभग 20 दिन और 40 मैचों के बाद अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का मौजूदा संस्करण रविवार को अपने अंजाम तक पहुंचेगा। यहां फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बेनोनी में आमने-सामने होंगी।
मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें मौजूदा वर्ल्ड कप में पहली बार एक-दूसरे का आमना-सामना करेंगी।
हालांकि, यूथ वर्ल्ड कप इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब तक कुल 8 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें पिछले 6 मैचों में लगातार जीत के साथ पलड़ा पूरी तरह से भारत के पक्ष में झुका हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच जीते हैं, लेकिन इस शताब्दी में कभी नहीं। आखिरी बार उसने भारत को जनवरी 1998 में हराया था। हालांकि, टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण में दोनों ही टीमें अजेय हैं, ऐसे में मुकाबला रोचक रहने की उम्मीद है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ह्यूग कप फाइनल के बदले पर है। ऐसे में रविवार को जब टीम मैदान पर उतरेगी, तो उनके जेहन में सीनियर प्लेयर्स रोहित, बुमराह और कोहली के फाइनल में हार के बाद मायूस चेहरे जरूर होंगे।
वीबजेन ने कहा कि भारत के सामने अंडरडॉग के रूप में जाने पर हमें कोई परेशानी नहीं है। उम्मीद है कि हम 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल दोहरा सकते हैं। वहीं, भारतीय टीम की नजरें उसी वर्ल्ड के फाइनल के बदले पर है