पटना: पुलिस ने दो ऐसे युवतियों को गिरफ्तार किया है जो ऐशो आराम की जिंदगी जीने के लिए एटीएम मशीन में प्लेट फसा कर लोगों को पैसे उड़ा लेती थी और मौज मस्ती करती थी।
यह दोनों युवतियां अब तक 1 दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं ।पुलिस के अनुसार एटीएम मशीनों के साथ लोगों के पैसे उड़ाने के मामले लगातार सामने आ रहे थे इसे लेकर पुलिस चौकन्ना हो गई थी।
कंकड़बाग थाना क्षेत्र के ऑटो स्टैंड के पास एटीएम में इन दोनों युवतियों को जब संदिग्ध परिस्थितियों में देखा गया तब पुलिस ने ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में इन दोनों व्यक्तियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
इनके पास से एटीएम मशीन में फंसाने वाली प्लेट, 45 00नगद और दूसरी चीजें बरामद की गई हैं ।फिलहाल उनके अभिभावकों को सूचित किया गया है।
गिरफ्तार की गई युवतियों के नाम काजल और और स्वीटी बताए जा रहे हैं। यह दोनों साथ ही होती है एटीएम में कैसे लोगों के प्लेट फंसा कर पैसे उड़ाती थी इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।