Kalpana Soren के बड़े बोल, संथाल आदिवासियों का था, है और रहेगा…

Kalpana Soren

रांचीः JMM नेत्री कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में संथाल परगना से मिल रहा अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस बार इंडिया गठबंधन के खाते में 14 की 14 लोकसभा सीटें आएंगी।

ये भी पढ़ें-Giridih Crime : काले रंग की बाइक में घूम रहे दो गिरफ्तार, जाने क्या है मामला… 

आगे उन्होंने कहा कि 4 जून को झारखंड के साथ-साथ देश की भी हालात भी बदलने वाली है। आगे संथाल में चुनावी माहौल के सवाल पर उन्होंने कहा कि संथाल में किसी की नहीं चलने वाली है। वहां सिर्फ आदिवासी, मूलवासी और झारखंडी लोगों की चलने वाली है। संथाल आदिवासियों का था, है और रहेगा।

जहां कहीं भी गई सब जगह लोग हेमंत सोरेन को ढूंढ रहे हैं

मैं हेमंत जी की आवाज बनकर यहां आई हूं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को षड्यंत्र के तहत भेजा गया हैं जेल। भीड़ में भी लोग हेमंत सोरेन को ढूंढ रहें हैं। मैं जहां कहीं भी सभा या बैठक के लिए गई वहां लोग हेमंत सोरेन के बारे में पूछते थे उन्हें खोजते थे।

ये भी पढ़ें-Giridih : नहाने के दौरान तालाब में डूबे दो मासूम, परिजनो को रो-रोकर बुरा हाल… 

सीता सोरेन की बेटी ने हेलीकॉप्टर से लोकसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार-प्रसार करने पर सवाल पर कल्पना सोरेन ने कहा कि झामुमो एक बड़ी पार्टी है तो शीर्ष नेतृत्व ने मुझे यह जिम्मा दिया है। तो हेलीकॉप्टर वाली बात तो आनी ही नहीं चाहिए। अब जब पार्टी ने मुझे ये दायित्व दिया है तो मैं गाड़ी से जाऊं या हेलीकॉप्टर से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

 

 

Share with family and friends: