गंगा का जलस्तर बढ़ने पर कल्याणपुर-मोतीचक दियारा हुआ जलमग्न

गंगा का जलस्तर बढ़ने पर कल्याणपुर-मोतीचक दियारा हुआ जलमग्न

भागलपुर : भागलपुर और सुल्तानगंज में गंगा का जलस्तर बढ़ने पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। जो सुल्तानगंज प्रखंड के कल्याणपुर-मोतीचक दियारा बाढ़ के चपेट में आने पर कई घरों एंव आने जाने वाले रास्ते एंव कई एकड़ खेतों में जलमग्न होने पर लोगों को परेशानी हो गई है। वहीं ग्रामीण विनोद मंडल, गौतम कुमार और महिला सविता देवी ने बताया कि लगतार चार व पांच दिन से गंगा का जलस्तर बढ़ने पर कल्याणपुर-मोतीचक दियरा बाढ़ के चपेट में आ गया।

आपको बता दें कि जो कई घरों और कई एकडट खेतों में पानी आ गया है। आने जाने वाले रास्ते में गंगा का पानी आ जाने से नाव के सहारे किसी तरह काम कर रहे हैं। अबतक जिला प्रशासन के द्वारा कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचने पर हमलोग अपने से नाव बनाकर आने जाने का काम कर रहे हैं। अगर लगातार इसी तरह गंगा का जलस्तर बढ़ने पर सारे गांव जलमग्न हो जाएंगे और सरकार के द्वारा जो हमलोगों पर्चा दिया गया है। उस जमीन पर अबतक अंचला अधिकारी के द्वारा नहीं बसाने पर हर वर्ष बाढ़ चपेट झेलना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े : दवा व्यापारी हत्याकांड : अपराधी गिरफ्तारी नहीं होने के कारण भागलपुर बंद

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अजय कुमार की रिपोर्ट

 

Share with family and friends: