पलामू : मेदनीनगर में सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह ने नए वर्ष को लेकर प्रेस वार्ता की. सदर एसडीएम ने प्रेस वार्ता कर कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा दिसंबर 2019 में कोरोना वायरस के संक्रमण को एक वैश्विक महामारी घोषित किया गया है. वर्तमान में इसके नये स्वरूप ओमनीक्रॉन के रूप में इस नये वायरस का प्रसार हो रहा है.
उल्लेखनीय है कि नव वर्ष 2022 के आगमन पर जिला अंतर्गत सभी पिकनिक स्थलों, होटलों, मॉल आदि में काफी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. जिससे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की प्रबल संभावना हो सकती है. ऐसे में उन्होंने कोरोना के इस नये वायरस के प्रसार को रोकने को लेकर सभी इंसिडेंट कमांडर, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी को गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन दृढ़ता से करवाने हेतु निर्देशित किया है.
उन्होंने आमजनों से पिकनिक स्थलों, होटलों और रेस्टोरेंट में अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने की अपील की है. उन्होंने सभी होटल और रेस्टोरेंट संचालकों से वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके लोगों को ही प्रवेश में अनुमति देने की बात कही. उन्होंने सभी संचालकों से प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर की व्यवस्था रखने को लेकर निर्देशित किया है. उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्तियों और प्रतिष्ठानों के विरुद्ध धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन की धारा 51 से 60 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जायेगी.
रिपोर्ट : संजीत यादव