नई दिल्ली : शराब घोटाला मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब अपने अपनी हिरासत की अवधि बढ़ने पर स्ट्रेटजी बदली है। आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली की सरकार को वह जेल के भीतर सेस नियमित रूप से संचालित करने की तैयारी में हैं। इसके लिए वह रोजाना दो मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और वहीं से उनके विभागों के बारे में समीक्षा कर दिशानिर्देश देंगे। इसकी पुष्टि आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने की है।
सोमवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान और केजरीवाल की मुलाकात को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि जेल में वे करीब 30 मिनटों तक सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले। सीएम केजरीवाल को देखकर भगवंत मान भावुक हो गए थे। उनकी आंखें नम हो गईं। इसके बाद उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कहा कि अगले हफ्ते से दो-दो मंत्रियों को जेल में बुलाएंगे और उनके काम की समीक्षा कर मार्गदर्शन करेंगे। पाठक के मुताबिक, केजरीवाल ने कहा है कि सभी विधायकों को मैसेज दिया जाए कि वे अपने इलाके में एक-एक घर में जाकर लोगों से बात करें एवं उनकी तकलीफ दूर करें।
पाठक ने बताया कि मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी चिंता न की जाए, वह संघर्ष के लिए तैयार हैं। सीएम ने पूछा कि ये बताओ कि जनता कैसी है, फ्री बिजली तो मिल रही है, पावर कट तो नहीं लग रहे और अस्पतालों में दवाएं तो मिल रही हैं। पाठक ने बताया कि सीएम केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं को एक एक हजार की सम्मान राशि योजना वे जेल से बाहर आते ही लागू करेंगे। सरकार जेल से ही चल रही है। सबके काम बंटे हुए हैं और पार्टी पूरी रफ्तार से दौड़ रही है। सभी लोग पहले से ज्यादा मोटिवेटेड हैं और पार्टी के ज्यादातर लोग दिल से सीएम केजरीवाल से जुड़े हुए हैं।