गढ़वाः शहर के सोनपुरवा के स्टेशन रोड से एक ढाई वर्षीय बच्ची के अपहरण का मामला सामने आ रहा है। बच्ची का नाम आरसी कुमारी बताया जा रहा है। घटना को लेकर बच्ची के परिजनों ने सदर थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए देर रात जिले के पुलिस के कप्तान खुद मोर्चा सँभालते हुए घटनास्थल पर पहुंचे जहाँ से बच्ची का अपहरण हुआ है।
एसपी के निर्देश पर एसआईटी की टीम गठित
एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया है। मौके पर खोजी कुत्ता को भी घटनास्थल पर बुलाकर छानबीन शुरु कर दी है।
घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस से जल्द से जल्द बच्ची को वापस लाने की गुहार लगायी है। पुलिस इस मामले में तेजी से जांच में जुट गई है। पुलिस को फिलहाल अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।















