अरवल : किंजर पुलिस ने पांच बिजली मोटर चोर को गिरफतार किया। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने किंजर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रविवार की रात गुप्त सूचना पर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार, एसआई पवन कुमार दास और एसआई विकास कुमार ने एनएच-33 किंजर पेट्रोल पंप के पास लाल रंग के इंडिगो कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी थी। वाहन जांच के दौरान दो चोर, दो बिजली के मोटर और पांच मोबाइल बरामद किया है।
वहीं दो चोर किंजर थाना क्षेत्र के निरखपुर गांव के निवासी है। वहीं तीन चोर पटना जिले के खिरी मोड़ थाना क्षेत्र के निवासी हैं। चोरों के पास से रिंच, पिलास और हथौड़ा भी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं।
विनय कुमार की रिपोर्ट