धनबादः दो दिवसीय विकास रंजन उर्फ पप्पू सिंह नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 19 अगस्त से झारखंड मैदान में होने जा रहा है. जिसका समापन 20 अगस्त को होगा. रोमांच से भरे इस टूर्नामेंट में 32 टीम भाग लेंगी. प्रथम पुरुस्कार पाने वाले विजेता टीम को 15 हजार की राशी दी जाएगी. मुख्य अथिति के रूप में एसडीएम, एसी, सीओ और जिला खेल पदाधिकरी को आमंत्रित किया गया है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए आयोजक पप्पू रंजन सिंह ने बताया कि दो दिवसीय नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुवात 19 अगस्त से की जा रही है. टूर्नामेंट तीन वर्षों से डीएफसी क्लब के माध्यम से फुटबॉल टूर्नामेंट का अयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में खिलाड़ियों के भविष्य हेतू सकारात्मक पहल की जाएगी. वहीं डीएफसी क्लब के संयोजक विकास साव ने बताया की इस बार टूर्नामेंट में दुर्गापुर आसनसोल, कोलकाता, रांची सहित झारखंड के अलग-अलग हिस्से से खिलाड़ी भाग ले रहे है. पुरुस्कार वितरण में मुख्य रूप से बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, डीएवी स्कूल कोयला नगर के प्राचार्य एन एन श्रीवास्तव सहित अन्य लोग शिरकत करेंगे.
नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 19 अगस्त को, 32 टीम लेंगी हिस्सा
- Advertisement -