Friday, August 8, 2025

Related Posts

कैसे करें NEET 2022 क्रैक, जानिए GOAL इंस्टीट्यूट के एक्सपर्ट से

पटना : कैसे करें NEET 2022 क्रैक- मेडिकल संस्थानों के एमबीबीएस कोर्स में

एडमिशन हासिल करने के लिए नीट परीक्षा (NEET Exam 2022) देना अनिवार्य है.

एमबीबीएस के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में शामिल होने के लिए

नीट 2022 का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया जाएगा.

यानि कि अब स्टूडेंट्स के पास मात्र 40 दिन शेष रह गया है.

यह एंट्रेंस एग्जाम एनटीए (NTA) द्वारा आयोजित किया जाता है.

इस बाद नीट परीक्षा 2022 के लिए 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है.

यह संख्या पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा है. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे नीट 2022 (NEET 2022) परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट व सैंपल पेपर आदि से प्रैक्टिस करते रहें. इससे नीट एग्जाम पैटर्न को समझने में काफी मदद मिलेगी.

छात्रों को मिले सफलता के टिप्स

स्टूडेंट्स के लिए यह जानना आवश्यक हो जाता है कि अंतिम समय में अपने तैयारी को अंतिम रूप कैसे दे. छात्रों के इन्हीं उलझनों को सुलझाने के लिए गोल इन्स्टीट्यूट द्वारा कालिदास रंगालय पटना में सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें गोल के एक्सपर्टस के साथ-साथ गोल संस्थान के पूर्ववर्ती सफल छात्रों ने नीट 2022 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को सफलता के महत्वपूर्ण टिप्स दिए. सुबह और शाम के दो शेषण में आयोजित इस समारोह में हजारों छात्र एवं अभिभावक सम्मिलीत हुए।

छात्रों को संबोधित करते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन सिंह ने निम्नलिखित सुझाव देते हुए कहा कि अंतिम समय में छात्रों को सयंम होकर अपने लक्ष्य के लिए लगातार प्रयास करने से सफलता सुनिश्चित होगी.

ऐसे करें तैयारी

  • समय का प्रबंधन करते हुए प्रतिदिन 10 घंटे या ज्यादा की पढ़ाई करें.
  • पॉजिटिव सोच एवं आत्म विश्वास के साथ प्रयास करें.
  • NCERT की पुस्तक को तैयारी के मुख्य केन्द्र में रखें.
  • प्रत्येक चैप्टर के प्रश्नों से अभ्यास करें.
  • डाउट्स प्रश्नों के लिए शिक्षक एवं डिस्कशन का मदद लें.
  • सही समय अंतराल पर बार-बार रिविजन करें.
  • टेस्ट के माध्यम से अपने गलतियों को जानें एवं लगातार उसे सुधारने की कोशिश करें.
  • जानकार व्यक्ति की निगरानी में सही दिशा-निर्देशों का पालन करें.

अंतिम समय में नए पुस्तक को पढ़ने से बचें छात्र- रंजय सिंह

छात्रों को सफलता का महत्वूपर्ण टिप्स देते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि अंतिम समय में छात्र किसी नए पुस्तक को पढ़ने से बचें एवं अपने निगेटिव स्कोर को कम करने के लिए पर्याप्त रिविजन एवं प्रैक्टिस करें. प्रत्येक दिन छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर उसे एचीव करने से बड़ा लक्ष्य आसानी से पा सकते हैं. योगा, प्राणायाम एवं सकारात्मक सोच से अपने तन एवं मन को स्वस्थ रखते हुए पढ़ाई करें. अंतिम समय में पर्याप्त नींद लें एवं प्रत्येक दिन उसे पिछले दिन से बेहतर बनाने का प्रयास करें.

एम्स में पढ़ाई कर रहे छात्रों ने अनुभवों को किया साझा

गोल इन्स्टीट्यूट में पढ़ाई कर सफलता पाकर एम्स में पढ़ाई कर रहे चंदन, रितीक, प्रींस एवं प्रवीर ने पिछले वर्ष तैयारी के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया एवं कहा कि गोल संस्थान द्वारा मिल रहे दिशा निर्देश को अगर ईमानदारी से फॉलो करें तो सफलता सुनिश्चित है. सेमीनार का संचालन गोल के आनंद वत्स के द्वारा किया गया, जिसमें गोल के कई अधिकारी मौजूद रहे.

NEET Exam 2022- छात्राओं से अंडरगारमेंट उतरवाने का मुद्दा गरमाया

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe