बोकारो : अग्निवीर योजना को लेकर युवाओं में उत्साह है. 6 सितंबर से बहाली शुरू होने वाली है.
बहाली से पूर्व बोकारो जिले के उत्साहित युवा कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनाने के लिए लाइन में खड़े देखे गए.
हालांकि युवाओं का कहना है कि सर्टिफिकेट बनाने में परेशानी हो रही है,
लेकिन हमें उम्मीद है कि कैरेक्टर सर्टिफिकेट बन जायेगा.
उन्होंने कहा कि अगर हम इस योजना में चयनित हो जाते हैं तो इसका फायदा हमें जरूर मिलेगी.
अग्निवीर योजना: कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनाने के लिए करना पड़ रहा इंतजार
अग्निवीर योजना के लिए कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनाने आए बेरोजगार युवा
उग्रवाद प्रभावित बोकारो थर्मल से लेकर चंदनकियारी प्रखंड तक के शामिल थे. बोकारो एसपी कार्यालय के गलियारे में युवा अपने कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनने का इंतजार कर कर रहे थे. हालांकि युवा इस योजना को लेकर जरूर उत्साहित नजर आए. उन्हें यह उम्मीद है इस योजना में उनका चयन अगर हो जाता है तो उनके लिए काफी लाभ पहुंचेगा. हालांकि युवाओं ने कहा कि थाने में आवेदन जमा करने के बाद वेरिफिकेशन में समय लग रहा है.
अग्निवीर योजना: 22 दिसंबर तक चलेगा भर्ती
बता दें कि देश भर में भर्ती रैली 22 दिसंबर तक चलने वाली है. भारतीय सेना में जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन (10वीं), ट्रेड्समैन (8वीं) के पदों पर भी भर्ती होने वाली है. बताया गया है कि पहले चरण के तहत सेना में 25,000 अग्निवीरों की भर्ती होने वाली है. वहीं, अग्निवीर भर्ती शेड्यूल में इस बात की जानकारी दी गई है कि किस जोन में कहां और किस तारीख को भर्ती रैली आयोजित होने वाली है. साथ ही किन जिलों को कवर किया जाएगा. हालांकि, नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया है कि ये शेड्यूल संभावित है.
Agniveer Rally Schedule
रांची | रांची | 5 से 22 सितंबर |
RO (HQ) दानापुर | दानापुर | 7 से 23 अक्टूबर |
गया | गया | 2 से 15 नवंबर |
मुजफ्फरपुर | मुजफ्फरपुर | 21 नवंबर से 4 दिसंबर |
कटिहार | कटिहार | 7 से 20 दिसंबर |
रिपोर्ट: चुमन कुमार
जबरिया प्यार के काले कारनामें, दुमका के बाद अब बाधमारा से सामने आया सनकी प्रेमी