Thursday, July 3, 2025

Related Posts

धनबाद में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए निगम ने बनाया यह प्लान, जानिए

धनबाद. विधानसभा चुनाव को लेकर धनबाद नगर निगम स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम बड़े पैमाने पर करने जा रहा है। इस क्रम में आज से एक माह तक कई बड़े इवेंट आयोजित किये जाएंगे, जिसमें स्ट्रीट फूड फेस्टिवल, मैराथन दौड़, फैशन शो, पेंटिंग प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रदर्शनी, मेला एवं हस्ताक्षर अभियान के साथ-साथ हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम होगा, जिसमें योगा, जुंबा, नृत्य, संगीत समेत कई कार्यक्रम शामिल हैं।

धनबाद में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्लान

नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने बताया कि अपार्टमेंट में रहने वाले एलीट क्लास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए सभी अपार्टमेंट के सचिव के साथ बैठक करेंगे। विभिन्न तरह के मनोरंजक और प्रेरक कार्यक्रम आयोजित कर निगम के तमाम स्टेक होल्डर जिला चैंबर बार एसोसिएशन समेत तमाम स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत बड़े पैमाने पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रायस करेगा।

बता दें कि, महाराष्ट्र के साथ झारखंड में भी विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। झारखंड में दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी और यहां भी काउंटिंग 23 नवंबर को होगी। दोनों राज्यों में विधानसभा का परिणाम में 23 नवंबर को आएगा।

राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट