Koderma: शराब दुकान में नौकरी पाने की होड़, उत्पाद अधीक्षक कार्यालय में अर्जी लगा रहे युवा

कोडरमा : शराब दुकान में नौकरी पाने की होड़- राज्य में बेरोजगारी का आलम

कुछ इस कदर है कि अब पढ़े-लिखे युवा भी पैसे देकर शराब दुकान में

नौकरी करने से परहेज नहीं कर रहे हैं.

बड़ी संख्या में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए युवा शराब दुकान में

नौकरी के लिए उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय में अर्जी लगा रहे हैं.

बताते चलें कि कोडरमा जिले में शराब दुकानों के

संचालन के लिए अभी तक 225 युवाओं का चयन किया गया है.

अब इसे बेरोजगारी का आलम कहे या फिर युवाओं की बदकिस्मती.

कोडरमा के पढ़े-लिखे युवा भी अब शराब के धंधे से भी खुद को अलग नहीं रख पा रहे हैं. शराब दुकान में सेल्स इंचार्ज और सेल्समैन की नौकरी पाने की होड़ में बड़ी संख्या में युवा पिछले कुछ दिनों से उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय में अर्जी लगा रहे हैं. युवाओं के पास नौकरी नहीं होने के कारण शराब बेचने को विवश हैं.

22Scope News

नई शराब नीति के तहत युवाओं को दी जा रही नौकरी

शराब दुकान में नौकरी के लिए युवाओं को चढ़ावा चढ़ाने से भी अब गुरेज नहीं है. क्या करें नौकरी मिल नहीं रही है और रोजगार के नाम पर अगर चढ़वा चढ़ाना ही पड़ेगा तो उसके लिए कर्जा महाजन करके भी युवा तैयार दिख रहे हैं. नियोजन कार्यालय में जिन युवाओं ने अपना निबंधन कराया था अब नई शराब नीति के तहत युवाओं को शराब दुकान में सेल्स इंचार्ज और सेल्समैन की नौकरी दी जा रही है. जो चढ़ावा चढ़ाने के लिए तैयार है, उन्हें नौकरी मिल रही है और जो तैयार नहीं है उन्हें दौड़ाया जा रहा है.

22Scope News

जानिए उत्पाद अधीक्षक ने क्या कहा

उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार सिन्हा ने शराब दुकान में नौकरी के नाम पर चढ़ावा चढ़ाने की बात से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि कोई भी अभ्यर्थी इस बात की शिकायत नहीं की है.

225 युवाओं का हुआ चयन

वहीं शराब दुकानों के संचालन के लिए 225 युवाओं का चयन किया गया है. अभी तक 75 युवा सेल्समैन और सेल्स इंचार्ज की नौकरी के लिए चिन्हित किए जा चुके हैं और उन्हें दुकान भी आवंटित किया जा चुका है. लेकिन जिस तरह से शराब दुकान में नौकरी के लिए भी युवाओं की भीड़ दिख रही है, उससे आप बेरोजगारी का अंदाजा लगा सकते हैं कि राज्य में कितनी बेरोजगारी है.

रिपोर्ट: कुमार अमित

धनकुबेर निकला उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश, आवास से मिले 23 प्लॉटों के कागजात और कई बैंक के खाते

https://22scope.com/jharkhand/koderma-competition-job-liquor-shop-youth-applying-excise-superintendents-office/

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *