Koderma: झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान आज एक दिवसीय दौरे पर कोडरमा पहुंचे। कोडरमा पहुंचने के बाद मुख्य न्यायाधीश चौहान ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अलावे व्यवहार न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया।
Koderma: हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने लिया जायजा
इस दौरान उन्होंने कोर्ट हाजत और वहां की विधि व्यवस्था के अलावे सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। न्यायिक पदाधिकारियों के साथ मुख्य न्यायाधीश चौहान ने पूरे कोर्ट परिसर का मुआयना करते हुए वहां की साफ सफाई भी देखी। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालकृष्ण तिवारी, उपायुक्त ऋतुराज समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
अमित कुमार की रिपोर्ट
Highlights