Koderma : कोडरमा के लरियाडीह पंचायत के वृंदा गांव में होटल कारोबारी सुखदेव रजक के घर रात 2 बजे से चल रही छापेमारी संपन्न हो गई है। सुखदेव रजक के घर से एक करोड़ 7 लाख 10 हजार 320 रुपए नगद बरामद किए गए हैं, जबकि इस मामले में सुखदेव रजक के भाई रोहित रजक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छापेमारी के बाद सुखदेव रजक की दो लग्जरी वाहनों को भी छापेमारी टीम ने जप्त किया है।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : दो लाउडस्पीकर, बाइक और माइक, ऐसा भी है एक प्रत्याशी जो…
Koderma : रात 2 बजे से चल रही थी छापेमारी
एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रात 2 बजे से यह छापेमारी अभियान शुरू की गई। नोटों का बंडल मिलने के बाद कैश गिनने वाली मशीन को मंगाया गया और नगदी की गिनती की गई। इनकम टैक्स की टीम को भी बुलाया गया। पुलिस को सुखदेव रजक के घर से 58 ग्राम अफीम का सैंपल पुड़िया में मिला है।
ये भी पढ़ें- Breaking : 29 नहीं 30 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश ने…
पुलिस के मुताबिक अफीम का कारोबार से यह रकम जमा की गई थी। एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि अफीम का कारोबार करने और उससे जमा करोडो रुपए होने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके आलोक में छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में सुखदेव रजक समेत कई अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिनकी तलाश की जा रही है।
अमित कुमार की रिपोर्ट—