Thursday, September 4, 2025

Latest News

Related Posts

Koderma: पाइप चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, आठ आरोपी गिरफ्तार

Koderma: ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत रखे गए 500 एमएम के पाइप की चोरी के मामले का कोडरमा पुलिस ने पर्दाफाश किया है और इस मामले में आठ चोरों को गिरफ्तार करते हुए एक ट्रक पर लोड कर रखे गए 16 पाइप और चोरी में पाइप लोड करने में इस्तेमाल की गई हाइड्रा मशीन को भी पुलिस ने जब्त किया है।

Koderma: पाइप चोरी का खुलासा

जिले के डोमचांच प्रखंड बगड़ो में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम कर रही कंपनी के ब्लैकलिस्टेड होने के बाद वहां बड़ी संख्या में 500 एमएम के पाइप स्टॉक करके रखे गए थे। जिन्हें एक व्यक्ति राहुल कुमार ठेकेदार बनकर कुछ मजदूर और ट्रांसपोर्टर को बुलाकर हाइड्रा मशीन के जरिए ट्रक में पाइप लोड करने लगा।

इसी क्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई को सूचना मिली और उन्होंने यह सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अनिल सिंह की अगुवाई में एक टीम गठित की गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने जहां पाइप का स्टॉक कर रखा गया था, वहां से ट्रक पर लोड किए गए 16 पाइप और जयनगर थाना क्षेत्र से हाइड्रा मशीन को जप्त करते हुए, कोडरमा, गिरिडीह और हजारीबाग थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Koderma: अन्य पाइप बरामद के लिए कार्रवाई जारी

मामले की जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी रतीभान सिंह ने बताया कि इस मामले में और भी लोग संलिप्त हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। साथ ही घटना स्थल से चोरी किए गए अन्य पाइप की बरामद की के लिए भी छापेमारी की जा रही है।

अमित कुमार की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe