Koderma: पिछले तीन साल से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पूरे राज्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कोडरमा (Koderma) जिले ने इस बार भी अपनी उपलब्धि को दोहराने की ठानी है। इसी उद्देश्य से जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की तैयारी का आकलन करने के लिए विशेष पहल की है।
विद्यार्थियों को बांटा जाएगा दो समूहों में :
शैक्षणिक सत्र 2025-26 का आधा वर्ष बीत चुका है। ऐसे में झारखंड अकादमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा से पहले विद्यार्थियों की तैयारी को परखने के लिए जिले के सभी प्लस टू हाई स्कूलों में कल (13 अक्टूबर) से आकलन परीक्षा शुरू की जाएगी, जो 17 अक्टूबर तक चलेगी। आकलन परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को दो समूहों में बांटा जाएगा।
- 50% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी: इनके अध्ययन में निरंतरता और फोकस बनाए रखने के लिए शिक्षकों द्वारा विशेष रूप से तैयारी कराई जाएगी।
- 50% से कम अंक लाने वाले विद्यार्थी: इन्हें अतिरिक्त सहायता प्रदान करने के लिए स्कूल समय से 1 घंटे पहले और 1 घंटे बाद स्पेशल क्लास दी जाएगी, ताकि वे JAC परीक्षा से पहले बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
विद्यार्थी भी इस परीक्षा को लेकर उत्साहित :
इसके अलावा जिन विद्यार्थियों को आवश्यकता होगी या जो स्वयं इच्छा जताएंगे, उन्हें परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आवासीय सुविधा भी जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए विशेष शिक्षकों का चयन किया गया है। वहीं विद्यार्थी भी इस परीक्षा को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा उनकी वास्तविक तैयारी का आकलन करने और आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने का सुनहरा अवसर है।
उपायुक्त ने की पहल की समीक्षा :
उपायुक्त ऋतुराज ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस पहल की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह आकलन परीक्षा न केवल विद्यार्थियों की स्थिति का मूल्यांकन करेगी, बल्कि कमजोर छात्रों को मजबूत करने का अवसर भी देगी, ताकि कोडरमा का श्रेष्ठ प्रदर्शन राज्य स्तर पर बरकरार रहे।
रिपोर्टः अमित कुमार
Highlights