Monday, August 18, 2025

Related Posts

Koderma: जलजमाव से राहत के लिए नगर परिषद का विशेष अभियान, मानसून से पहले नालों की हो रही सफाई

Koderma: झुमरी तिलैया नगर परिषद ने बारिश के मौसम में जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक विशेष सफाई अभियान शुरू किया है। पिछले 15 दिनों से युद्धस्तर पर नालों और नालियों की सफाई की जा रही है, और आगामी 10 दिनों में शहर के सभी 28 वार्डों और मुख्य नाले की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

नगर प्रशासक अंकित गुप्ता की देखरेख में चल रहे इस अभियान में दोनों सिटी मैनेजरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर परिषद की टीम सुबह और शाम दो शिफ्टों में सफाई कर रही है। नालों से निकाले गए कचरे का नियमित निस्तारण किया जा रहा है।

जलजमाव रोकने की रणनीति
बारिश के दौरान सड़कों पर बहने वाले पानी को नालों से जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है, ताकि जलजमाव की स्थिति न बने। नगर परिषद ने हाल की बारिश के बाद लो-लाइन एरिया चिन्हित किए हैं, जहां पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Koderma: अतिक्रमण बना चुनौती
सफाई कार्य में सबसे बड़ी बाधा नालों पर अतिक्रमण बन रहा है। स्थानीय लोगों और सफाई निरीक्षक राजू राम के अनुसार, अतिक्रमण के कारण पानी के बहाव में रुकावट आती है, जिससे जलजमाव होता है। कई जगहों पर सफाईकर्मियों को नालों में प्रवेश कर हाथों से सफाई करनी पड़ रही है।

फूलप्रूफ योजना
नगर प्रशासक ने बताया कि इस बार जलजमाव से स्थायी समाधान के लिए एक फूलप्रूफ योजना तैयार की गई है, जिस पर 15 दिन पहले से ही काम शुरू कर दिया गया है। इस मानसून में नगर प्रशासन का लक्ष्य है कि शहरवासियों को जलजमाव की समस्या से पूरी तरह राहत मिले।

रिपोर्टः अमित कुमार

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe