कोडरमा : एक महिला ने सिजेरियन से तीन बच्चों को जन्म दिया. तीनों पुत्र है.
एक साथ तीन बच्चों का जन्म क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
नवजात का वजन कम होने के कारण एनआईसीयू में रखा गया है.
मामला कोडरमा के झुमरीतिलैया शहर के झलपो की है.
परिजनों में खुशी का माहौल
वहीं परिवार में एक साथ तीन बच्चों की किलकारियां गूंजने से परिजनों में खुशी का माहौल है.
आमतौर पर किसी महिला को जुड़वा बच्चा होना अब आम बात है,
लेकिन महिला के द्वारा दो से अधिक बच्चों को जन्म देने पर
यह शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
बच्चों के पिता मोहम्मद निसार ने बताया कि यह उनकी पत्नी का पहला प्रसव है. एक साथ तीन बच्चों की किलकारियां गूंजने से परिवार में काफी खुशी का माहौल है. प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने अपनी पत्नी को होप हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. जहां महिला चिकित्सक डॉ. रचना गुप्ता के द्वारा सिजेरियन से महिला का डिलीवरी कराया गया. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
तीन बच्चों को जन्म : एनआईसीयू में भर्ती
बताया जाता है कि 2 बच्चों का वजन 2-2 किलो है, जबकि एक बच्चे का वजन 1 किलो 7 सौ ग्राम के आसपास है. तीनों पुत्र है. जन्म के बाद तीनों बच्चों को जिले के प्रसिद्ध शिशु रोग डॉ. नरेश कुमार पंडित के पास भर्ती कराया गया. जहां बच्चे को एनआईसीयू में रखा गया है.
तीन बच्चों को जन्म: जानिए क्या बोले डॉक्टर
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश कुमार पंडित ने बताया कि जन्म के बाद जब बच्चों को हॉस्पिटल में लाया गया था, तब बच्चे काफी कमजोर थे. इलाज और बेहतर देखभाल के बाद बच्चों की स्थिति अब सामान्य हो रही हैं. एक-दो दिन में बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
रिपोर्ट: कुमार अमित