गयाजी: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरुप्रकाश ने गया में एक प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने राजधानी पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका के हत्या की निंदा की और कहा कि बिहार की सरकार और पुलिस इस मामले को 24 घंटे के अंदर सुलझा लेगी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। गुरु प्रकाश ने इस मामले में विपक्ष के हमलवार रवैये का जवाब देते हुए कहा कि आज लोग गोपाल खेमका हत्याकांड पर राजनीति कर रहे हैं वे पहले अपने दिन को याद कर लें।
बिहार में जब लालू-राबड़ी की सरकार थी उस वक्त अपहरण, हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन अपराध के तार मुख्यमंत्री आवास से जुड़ते थे। अभी के समय में बिहार की सरकार अपराध और अपराधियों की सफाई करने में जुटी हुई है।
इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरुप्रकाश ने लालू यादव के राजद में 13वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर तंज कसते हुए कहा कि राजद सब दिन से परिवारवाद की पार्टी रही है। जब से राजद का गठन हुआ है तब से एक मात्र लालू यादव ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। क्या उनकी पार्टी में कोई और योग्य नेता नहीं है जो राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सके। इनकी पार्टी में इनके समाज के लोग दरी बिछाते हैं जबकि पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित महादलित का कोई सम्मान नहीं है।
यह भी पढ़ें – गोपाल खेमका हत्याकांड: बेउर जेल पहुंची कई थाने की पुलिस, राज्यपाल ने कहा…
इस दौरान उन्होंने बिहार में चुनाव आयोग द्वारा कराये जा रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य का समर्थन करते हुए कहा कि यह इससे पहले उनके ही कार्यकाल में हुआ था। इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है बल्कि यह संविधान के अनुरूप किया जा रहा है। गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य चुनाव आयोग का नियमित कार्यक्रम है लेकिन कुछ लोग इसके नाम पर बिहार बंद की बात कर संविधान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने इस दौरान नरेंद्र मोदी की सरकार की उपलब्धियां बताई और कहा कि देश के साथ ही बिहार का सर्वांगीन विकास हुआ है। देश ने कांग्रेस का आपातकाल भी देखा है जो संविधान पर काला धब्बा के समान है। बिहार में 4 करोड़ लोगों ने गरीबी को मात दिया है और सम्मान के साथ जीवन यापन कर रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- व्यवसायी गोपाल खेमका के परिजन से मिले डिप्टी सीएम, कहा ‘अपराधी के साथ ही लापरवाह पुलिस…’
गयाजी से आशीष कुमार की रिपोर्ट