शिवहर : जिले में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर बढ़ गया है। शिहवर में विजिलेंस विभाग की टीम द्वारा छापा मारा गया। जिसमें आज यानी बुधवार को भू-अर्जन पदाधिकारी कार्यालय के कर्मी विजय कुमार श्रीवास्तव को विजिलेंस की टीम ने 70 हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथों भू-अर्जन कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया है।
भू-अर्जन कार्यालय कक्ष से ही रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है
आपको बता दें कि शिवहर के समाहरणालय कार्यालय के अंतर्गत स्थित भू-अर्जन कार्यालय कक्ष से ही रिश्वत लेते विजेलेंश की टीम ने गिरफ्तार किया है। मामला नगर परिषद शिवहर के बभनटोली गांव के पप्पू तिवारी से। विजिलेंस टीम को शिवहर में बड़ी उपलब्धि मिली है।
यह भी पढ़े : DEO के आवास पर विजिलेंस की छापेमारी, करोड़ों बरामद, सांसद ने जताया आभार
गजेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
Highlights