Dhanbad : खाद सुरक्षा आयोग झारखंड व सिविल सर्जन धनबाद के निर्देश पर शनिवार को झरिया बाजार के कई गुटका दुकानों में छापेमारी की गई। इस छापेमारी से झरिया बाजार में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान झरिया स्थित सब्जी पट्टी बजरंगी मंडल के दुकान से चार गुटखा का सेंपल लिया गया, जिसमें शिखर, सिग्नेचर, बहार और कमला पसंद है।

ये भी पढे़ं- Valentine Week : लाल गुलाब ले कहां से आतऊ 93 रुपिया, मंगरा परेशान…
Dhanbad : सैंपल को जांच के लिए भेजा
धनबाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजा कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल सभी सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच में जो रिपोर्ट आएगी उसके हिसाब से आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि छापेमारी के दौरान बजरंगी मंडल के दुकान का लाइसेंस भी नहीं पाया गया।
ये भी पढे़ं- Bokaro Accident : बोलेरो को टेलर ने बुरी तरह कुचला, चालक की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने फिर…
जिसे लेकर दुकानदार बजरंगी को एक सप्ताह में लाइसेंस बनाने का निर्देश दिया गया है। अगर एक सप्ताह के अंदर दुकानदार लाइसेंस नही बनाता है तो उसकी दुकान शील कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सेंपलिंग की कार्यवाही जारी रहेगी।
अनिल पाण्डेय की रिपोर्ट–
Highlights