Hazaribagh-बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने चैत्र रामनवमी महासमिति, हजारीबाग प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की है.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी इच्छा भी है कि पूरे राज्य में पूरे धूमधाम के साथ रामनवमी का आयोजन किया जाय.
राज्य सरकार लोगों की धार्मिक भावनाओं से अवगत है.
सरकार इस मामले में वस्तु स्थिति का आकलन कर रही है.
सारे पहलूओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार जल्द ही निर्णय लेगी.
एक दो दिन के अन्दर ही स्थिति साफ हो जाएगी.
बता दें कि इसके पहले भी अंबा प्रसाद ने,
रामनवमी और सरहुल का जुलूस निकालने के लिए अनुमति देने की मांग की थी.
इसके साथ ही अंबा प्रसान ने हजारीबाग की रामनवमी का गौरवशाली इतिहास का हवाला दिया था.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने के दौरान बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, रामगढ़ विधायक ममता देवी, हजारीबाग रामनवमी महासमिति अध्यक्ष पवन गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष कुमार, शशि भूषण केसरी, कुश सिन्हा, आलोक कुमार, विशाल बाल्मीकि, विकास कुमार, सुनील चंद्रवंशी, अमर कुमार मौजूद रहें.
रिपोर्ट- सुरेन्द्र कुमार
आप इसे भी पढ़ सकते हैं-