निरसा (धनबाद) : कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर झारखंड सरकार सख्त है. इस कड़ी में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने को लेकर एग्यारकुंड बीडीओ विनोद कर्मकार ने शुक्रवार को कुमारधुबी बाजार का दौरा किया. मौके पर उनके साथ कुमारधुबी पुलिस भी मौजूद थी.
इस दौरान बीडीओ ने कुमारधुबी सब्जी बाजार एवं सड़क किनारे लगे सभी दुकानदारों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सामग्री बिक्री करने की सलाह दी. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन एवं झारखंड सरकार के द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के निर्देशों का कितना अनुपालन हो रहा है. इसे लेकर आज हमने कुमारधुबी बाजार का दौरा किया है. हमने सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामग्री बेचने की सलाह दी है. अगर बाजार में ज्यादा भीड़ लगती है तो बाजार को अन्य जगहों पर स्थानांतरण करने पर भी विचार किया जाएगा.
रिपोर्ट : संदीप कुमार शर्मा
सैनिक स्कूल की परीक्षा को लेकर पासवा को सवाल, कोविड गाइडलाइन के बावजूद भी झारखंड में किसने दी अनुमति