डीएसपी ने जवानों का लिया क्लास, कहा- बदमाशों में दिखे आपका खौफ

फरार दो जवानों पर हुई कार्रवाई

नालंदा : आगामी होली और शब-ए-बारात को लेकर सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने शहरी क्षेत्र में तैनात क्विक मोबाइल के जवानों का क्लास लिया. मौके पर उन्होंने कहा कि वर्दी धारी पर लोगों का बहुत भरोसा रहता है. ऐसे में हम लोगों के बीच कुछ ऐसा करें जिससे हमारी छवि की अलग पहचान बन जाए.

आम लोगों में पुलिस का भरोसा और बदमाशों में खौफ हो ऐसा करके दिखाएं. आने वाले पर्व होली पर चौकन्ना रहने की जरूरत है. शराब और बालू माफियाओं पर इस तरह कहर बनकर टूटिये कि आपको देखते ही ऐसे लोग कोसों दूर भाग जाए. अपने अपने क्षेत्र में सूचना संकलन, फरार आरोपियों, शराब और बालू के अबैध धंधे से जुड़े लोगों पर नजर रखे.

इस मौके पर उन्होंने बिना सूचना के फरार दो जवान पर कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण पूछा है. उन्होंने जवानों को कहा कि बिना सूचना के गायब रहने और शराब या बालू के धंधे से जुड़े लोगों से सांठगांठ बनाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर गुलाम सरबर, नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सोहसराय, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मौजूद थे.

रिपोर्ट : रजनीश

जानिए स्टार्स कैसे सेलिब्रेट करते हैं होली

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =