गिरिडीहः जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ जवान ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी है। उनका नाम अजय कुमार देवरी था, जो ढेंगाडीह क्षेत्र के निवासी थे। शनिवार की सुबह, वे पुलवामा के अवंतिपुरा क्षेत्र के पास ड्यूटी में थे।
इस दौरान आतंकवादियों ने वहां पर गोली बारी की घटना को अंजाम दिया इस दौरान अजय कुमार देवरी मौके पर ही सहीद हो गये। अजय कुमार देवरी ने 2016 में सीआरपीएफ में शामिल होकर देश की सेवा में योगदान दिया था।
वे हाल ही में एफ/112 बटालियन में तैनात थे और उनकी ड्यूटी अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में दी गई थी। आज उनकी ड्यूटी मोर्चा पर संतरी के क्षेत्र में थी। उनके परिवार को इस खबर की सूचना सीआरपीएफ द्वारा दी गई है।
अजय कुमार देवरी के परिवार का दिल टूट गया है। उनके पिता राजू राय और पत्नी स्वाति अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं। उनका परिवार गिरिडीह के पटेल नगर में किराए के मकान में रहता है। उनके गांव में भी लोगों की भीड़ उमड़ी है।
शनिवार को वे घर आने वाला थे, और उनका हवाई टिकट भी बुक हो चुका था। उन्होंने अपनी पत्नी से भी बात की थी और उन्होंने बताया था कि वे आज घर आ रहे हैं।
अजय कुमार देवरी ने देश की सेवा में अपनी जान न्यौछावर की और उनकी शहादत ने उनके परिवार को गहरे दुख में डाल दिया है। उनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी।