पटना : राजधानी पटना में अपराध की घटनाएं इन दिनों लगातार बढ़ती जा रही है. पुलिस की सख्ती के बाद भी अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा स्थित उर्दू मध्य विद्यालय के पास का है. जहां बदमाशों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक तीन वर्षीय बच्ची आयुसी कुमारी घायल हो गई. वहीं फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया.
तीन वर्षीय बच्ची की घायल के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर बदमाश फायरिंग कर मौके से फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
खाजेकलां थाना थाना प्रभारी राहुल ठाकुर ने बताया कि उर्दू स्कूल के आसपास असामाजिक लोगों का जमावड़ा होता है. जहां किसी न किसी बात को लेकर प्रतिदिन असामाजिक लोग दहशत मचाते हैं. फिलहाल इलाके में लगे सीसीटीवी से अपराधी की पहचान की जा रही है. वहीं घायल बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट : उमेश चौबे
समस्तीपुर में अपरा’धियों का तांडव, चिकित्सक को गोली मारकर की हत्या