रामगढ़ : रांची-पटना फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं छह से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हालांकि पुलिस ने तीन लोगों के मौत की पुष्टि की है.
बताया जाता है कि रांची की ओर से ट्रेलर आ रही थी जो रामगढ़ के पटेल चौक से पहले पोद्दार पेट्रल पंप के समीप अनियंत्रित होकर चार से पांच कार सहित दो बाइक को अपनी चपेट में लिया. इस हादसे में मौके पर चार लोगों की मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन लोग घायल बताये जा रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेलर अनियंत्रित होकर स्क्रापियो के ऊपर पलट गयी. मौके पर स्थानीय और पुलिस की सहयोग से फंसी गाड़ी को निकाला गया. इस हादसे के बाद रांची-पटना फोरलेन पर कई घंटे जाम की स्थिति बनी रही.
रिपोर्ट: मुकेश सिंह