सेल्फी में सावधान : गंगा नदी में डूब गये चार युवक
बाढ़ : सेल्फी में सावधान : गंगा नदी में डूब गये चार युवक- बाढ़ अनुमंडल के मलाही गांव में सेल्फी लेने के चक्कर में चार युवक गंगा नदी में डूब गए. जिसमें से दो युवक को बचा लिया गया है. वहीं दो युवकों की तलाश की जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार मलाही गांव के चार दोस्त गंगा स्नान करने लगे. इसी दौरान दो युवक गंगा नदी में ही सेल्फी लेने के चक्कर में गहरे पानी में उतर गए और डूब गए.
बताया जा रहा है कि पोस्ट ऑफिस घाट पर मौजूद लोगों ने दो युवकों को किसी प्रकार बचा लिया. लेकिन ब्रजेश कुमार और राजेश कुमार को बचाया नहीं जा सका. इस हादसे की सूचना पर पहुंची अधिकारियों की टीम युवकों की तलाश की कवायद में जुट गयी. लोकल गोताखोर और मछुआरों की मदद से लापता युवक की तलाश की जा रही है. प्रशासनिक अधिकारियों ने एसडीआरएफ को भी सूचना दे दी गई है. फिलहाल, लापता युवकों की तलाशी अभियान तेज कर दी गयी है. हादसे की सूचना पर गंगा नदी में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.
रिपोर्ट : अनिल