पटना : गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में राज्यपाल फागू चौहान ने झंडोत्तोलन किया. इसके पहले राज्यपाल ने कारिगल चौक पर पुष्पांजलि अर्पित किया. पटना के गांधी मैदान में राजकीय समारोह हो रहा है, जहां आठ विभागों की झांकियों में राज्य की प्रगति का प्रदर्शन किया जाएगा. कोरोना को देखते हुए समारोह में आम लोगों के शामिल होने पर प्रतिबंध लगाया गया है. केवल अनुमति प्राप्त पास धारक ही इसमें शिरकत कर रहे हैं.
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने आवास पर तिरंगा फहराया. साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. सीएम नीतीश कुमार ने इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को याद किया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनकी कुर्बानी का ही परिणाम है कि आज हम सब आजाद हैं.
रिपोर्ट : शक्ति
झारखंड उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस ने हाईकोर्ट में किया झंडोत्तोलन