गिरिडीह : देवरी थानाक्षेत्र के पकाबाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. पूरा गांव सदमें में है. मामला सामने आते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी. बीती रात 80 साल के कुल्लू राणा के घर मछली आया. पूरा परिवार मछली भात खाकर सो गया. सुबह हुई तो रोजाना की भांति चहल-पहल शुरू हो गई, लेकिन कुल्लू राणा के घर में सन्नाटा पसरा रहा. काफी देर तक जब लोग सोकर नहीं उठे तो पड़ोसियों को शंका हुई और वो जगाने पहुंच गए. काफी कोशिशों के बावजूद जब लोग नहीं उठे तो पड़ोसियों ने आवाज देकर दूसरे लोगों को बुलाया. इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों को पास स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया, जहां पर कुल्लू राणा और विपिन कुमार को मृत घोषित कर दिया गया. बाकी लोगों की बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मामला विषाक्त भोजन का बताया जा रहा है. मृतकों में आठ वर्षीय बिपिन राणा और 80 वर्षीय कुल्लू राणा शामिल हैं. दोनों पोता-दादा हैं. छह लोग गंभीर रूप से बीमार हैं. सभी मृतक और बीमार एक ही परिवार के हैं. बीमारों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इस घटना से शुक्रवार तड़के से ही गांव में मातम पसरा हुआ है.
रिपोर्ट : आशुतोष