अगर वेलमार्क अस्पताल जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, पढ़िए एक मरीज की दर्दभरी दास्तान

बोकारो : अगर वेलमार्क अस्पताल जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, पढ़िए एक मरीज की दर्दभरी दास्तान

नया मोड़ स्थित वेलमार्क हॉस्पिटल में उस वक्त सनसनी फैल गई,

जब एक्सपायरी डेट की दवा देने का मामला सामने आया.

दरअसल मामला यह है कि सेक्टर 8 निवासी राहुल कुमार अपने पिता का इलाज कराने वेलमार्क हॉस्पिटल आए थे, इलाज के बाद राहुल अपने पिता को लेकर आवास आ गये.

जब सुबह दवा खिलाने के वक्त इनकी नजर दवा के रैपर पर पड़ी तो मानो पैरों तले से जमीन ही खिसक गयी. दावा के रैपर पर एक्सपायरी डेट जनवरी 2022 दिखा.

22Scope News

इस बाबत राहुल ने कहा कि अस्पताल की यह असलियत देख ऐसा प्रतीत होता है कि ऊंची दुकान फीके पकवान के तर्ज पर रेल मार्ग शहर में मशहूर होता जा रहा है. पूरे प्रकरण में अस्पताल प्रबंधक ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए सारी गलती अस्पताल कर्मचारी पर ही झड़ते हुए कहा कि यह हमारे स्टाफ की गलती से हो गई है, जिसने स्टोर में रखे दवाओं पर ध्यान नहीं दिया.

इन्हें भी पढ़ें

वित्तीय वर्ष 2021-22 में 107 प्रतिशत वाणिज्यकर का संग्रह- आराधना पटनायक

चिराग फायर, ‘न झुकूंगा,ना ही टूटूंगा’  सियासी महंतों को खुली चुनौती

राज्यसभा में पेश हुआ CRPC अमेंडमेंट बिल, अमित शाह ने बताया क्यों जरूरी है ये बिल

डीजे बजाने से नहीं फैलता कोरोना, भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने झारखंड हाईकोर्ट में दायर की याचिका

42वें स्थापना दिवस पर बोले PM MODI- कश्मीर से कन्याकुमारी तक ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के मार्ग पर चल रही BJP

रिपोर्ट : चुमन कुमार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *