शिक्षा के मंदिर में शिक्षक की हैवानियत, छात्र को बेरहमी से पीटा
बेतिया : शिक्षा के मंदिर में शिक्षक की हैवानियत, छात्र को बेरहमी से पीटा- बेतिया में शिक्षा के मंदिर में एक शिक्षक की हैवानियत देखने को मिली है. शिक्षक ने पांचवी क्लास के छात्र को बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के बाद छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद छात्र को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना चनपटिया प्रखण्ड के लालगढ़ के बुनियादी विद्यालय की है.
परिजनों ने आरोप लगाया है कि शिक्षक राजेश कुमार राय के द्वारा बच्चे की दरिंदगी की गई है. बच्चों के विवाद में शिक्षक नेे छात्र की पिटाई की है. सूचना पर छात्र के परिजन स्कूल पहुंचे जहां हंगामा करने लगे. मौके पर मुफ्फसिल थाना पुलिस पहुंची और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया. वहीं आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले आयी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
परिजनों ने बताया कि घायल छात्र अजित कुमार अपने सहपाठियों के साथ खेल रहा था. वे लोग आंख मिचौली खेल रहे थे. तभी एक छात्र शौचालय में छुप गया और बाहर से अजित ने बन्द कर दिया. ये गलती अजित पर भारी पड़ गया. शिक्षक ने अजित को पीटते समय हैवानियत और दरिंदगी की सभी हदें पार कर दी. पांचवी क्लास के मासूम की इतनी पिटाई की गई कि उसे जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज रहा है. स्थानीय लोगों में शिक्षक के इस कुकृत्य को लेकर आक्रोश है.
रिपोर्ट: शक्ति