Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

क्या रिमोट कन्ट्रोल मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन! कुणाल सारंगी का मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप

Jamshedpur– भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि हेमंत सरकार यूटर्न की सरकार है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कुछ ऐसे सलाहकारों से घिर चुके हैं जो उनसे निर्णय तो कुछ भी करवा देते हैं. लेकिन कुछ दिन बाद ही फिर उस निर्णय से वापस होने की सलाह देने लगते है.

कुणाल सारंगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले मेरे द्वारा सरकार से यह सवाल पूछा गया था कि सरकार की मेहरबानी एक ही परिवार पर क्यों है, जिन लोगों को शराब का डीलरशिप दिया गया है, उन सब का खाता एक ही बैंक में क्यों रखा गया है.

अब सरकार फिर से एक बार उसी शराब नीति को वापस लेना चाह रही है. इसलिए सरकार को यू-टर्न सरकार की मानी जाती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का रिमोट किसी और के हाथ में है.

समाज सुधार यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरुद्ध छात्रों का जोरदार प्रदर्शन

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...