Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

देव दिवाली पर बाबा गरीब नाथ धाम का महाश्रृंगार, 4100 दीप से सजा बाबा मंदिर

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दिवाली धूमधाम से मनाई गई. जहां सभी घाट देवालय के साथ घर और मंदिर दीये से जगमगा उठा, तो वही बाबा नगरी बाबा गरीब नाथ धाम में बाबा का महाश्रृगार किया गया.

देव दिवाली पर बाबा गरीब नाथ धाम का महाश्रृंगार, 4100 दीप से सजा बाबा मंदिर

संध्या समय को देव दीपावली के रूप में 4100 सौ दीप जलाकर बाबा गरीब नाथ का पूजन किया गया. कोलकाता और दिल्ली से आये रंग बिरंगे फूल मालाओं से बाबा का महाश्रृंगार और विशेष आरती की गई. मंदिर के महंत पंडित अभिषेक पाठक करोना महामारी से बाबा गरीबनाथ जल्द से जल्द पूरे देश को निजात दिलाने की कामना की.

रिपोर्ट : विशाल

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...