Advertisment
Tuesday, October 7, 2025

Latest News

Related Posts

पुल के नीचे गिरा पिकअप वैन, एक की मौत

पुल के नीचे गिरा पिकअप वैन, एक की मौत

पिंड्राजोरा (बोकारो) : पुल के नीचे गिरा पिकअप वैन, एक की मौत- पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के चौवाटांड़ एनएच 32 पर बना पुलिया के समीप बैंड बाजा पार्टी को ले जा रही गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में चालक की डूबकर मौत हो गई. मृतक का शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

इस घटना से अन्य किसी की दुर्घटना होने की सूचना नहीं है. सभी बैंड बाजा पार्टी के लोग सुरक्षित हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मालवाहक टाटा मैजिक संख्या डब्लू 11डी/ 8471 से शुक्रवार रात लगभग 11 बजे को पुरुलिया पश्चिम बंगाल के आड़सा थाना अंतर्गत कांटाडीह गांव से चंदनकियारी के लिए बैंड बाजा पार्टी को लेकर चली. रात 12 साढे 12 बजे के समय पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के चौवाटांड़ गांव के समीप एनएच 32 पर बना पुलिया के पास गड्ढे में उक्त गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.

इस घटना से मालिक सह चालक 28 वर्षीय तुलसी दास मांझी की मौत हो गई. बताया जाता है कि गाड़ी से दबने और पानी में दब जाने के कारण उनकी मृत्यु घटना स्थल पर हुई है. मृतक ग्राम पातुवाड़ा थाना आड़सा पुरुलिया पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. इस घटना से पत्नी सबोरी मांझी 6 वर्षीय पुत्री तनुश्री सहित माता- पिता कमल मांझी का रो-रोकर बुरा हाल है. इस गाड़ी में सवारी बैंड बाजा पार्टी के अन्य लोगों की किसी भी प्रकार की चोंटे नहीं लगी है.

एनडीए कांग्रेस को राजद से मुकाबले के लिए नहीं मिल रहा है कोई उम्मीदवार-विजय प्रकाश

रामगढ़ में कार का शीशा तोड़ कर दो लाख अस्सी हजार रुपये की लूट

मुंगेर को मिल सकता है मेडिकल कॉलेज की सौगात,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे औपचारिक घोषणा

1932 का खतियान की बात करने वालों ने किसी खतियानी को जेपीएससी का चेयरमैन क्यों नहीं बनाया- सीपी सिंह

रिपोर्ट: चुमन कुमार

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe