रिम्स में आधारभूत संरचना का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है
Ranchi– रिम्स में आधारभूत संरचना का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है- रिम्स में आधारभूत संरचना
की कमी को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि रिम्स में आधारभूत संरचनाओं की काफी कमी है.
जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. ब्लैक फंगस से हुईं मौतों के मामले में
अदालत ने कहा कि ये मौतें लापरवाही के कारण हुई है.
बचाव पक्ष के वकील को रिम्स का हालात के जायजा लेना चाहिए
दिल्ली से आये अधिवक्ता के द्वारा रिम्स का बचाव करने पर कोर्ट ने कहा कि बचाव पक्ष के वकील को रिम्स
के हालात का जायजा लेना चाहिए, रिम्स के मरीजों उनके हालात पर नहीं छोड़ा जा सकता, कोर्ट
इसकी इजाजत नहीं दे सकता की रिम्स मरीजों की जान से खेले.
रिम्स में लगातार मरीजों की मौत हो रही है.
मरीजों का इलाज पोर्टिको में किया जा रहा है, इससे रिम्स की बदहाली का अंदाजा लगाया जा सकता है.
इस स्थिति को देखते हुए अदालत छोटा सा संज्ञान लेकर कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट काफी दिनों से रिम्स में आधारभूत संरचना को रिम्स को आगाह करता रहा है,
कई बार दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं, लेकिन अब तक रिम्स इस मामले में गंभीर नजर नहीं आ रहा है.
रिपोर्ट- प्रोजेश
इसे भी पढ़े-