Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, हर दिन छू रहा नया आंकड़ा, देखें रिपोर्ट

पटना : बिहार में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोजाना सामने आ रहे नए मरीजों का आंकड़ा डराने वाला हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को बताया गया कि बीते 24 घंटे में राज्य में 5908 नए कोरोना मरीज मिले हैं. संक्रमित होने वालों की संख्या में बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, रविवार को मरीजों की संख्या में आई कमी के संबंध में बताया गया कि संडे को कम जांच होती है, इसलिए संख्या कम आई.

बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, हर दिन छू रहा नया आंकड़ा, देखें रिपोर्ट

पटना का हर पांचवां शख्स कोरोना संक्रमित

विभाग की ओर से बताया गया कि राज्य में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट तीन प्रतिशत से कम है. हालांकि, पटना में ये 20 प्रतिशत से भी अधिक है. यानि देख जाए तो राजधानी पटना का हर पांचवां शख्स कोरोना संक्रमित है. उन्होंने बताया कि 20 से 40 साल की उम्र वाले लोग राज्य में ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं. वहीं, महिलाओं की तुलना में पुरुष ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं.

बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, हर दिन छू रहा नया आंकड़ा, देखें रिपोर्ट

विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि बिना लक्षण वाले लोग कोरोना टेस्टिंग ना कराएं. हालांकि, 60 से अधिक उम्र वाले लोगों को टेस्ट कराना चाहिए. जो देश के बाहर यात्रा कर रहे हैं, वो टेस्ट जरूर करा लें. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्पताल में भर्ती मरीज का भी एक सप्ताह में एक बार ही जांच हो. उन्होंने अपील की, कि बिना जरूरत के टेस्ट नहीं कराएं. आरटी पीसीआर टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है. अगर एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव है, इसका आशय यह है कि आप संक्रमित हैं. वैसे कोरोना मरीज जो होम आइसोलेशन में हैं, वो सात दिनों बाद बिना किसी प्रकार की टेस्ट कराए ही घर से निकल सकते हैं. केवल उनमें कोई लक्षण न हो.

बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, हर दिन छू रहा नया आंकड़ा, देखें रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया रिपोर्ट

बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, हर दिन छू रहा नया आंकड़ा, देखें रिपोर्ट

  • 0-9 वर्ष के बच्चे का अनुपात 1.9%
  • 10 से 19 वर्ष के युवा का अनुपात 10.0%
  • 20 से 29 वर्ष के युवा का अनुपात 20.0%
  • 30 से 39 वर्ष के युवा का अनुपात 23.9%
  • 40 से 49 उम्र के व्यक्ति 15.2% हो रहे हैं संक्रमित
  • 50 से 59 उम्र वाले 12.2% हो रहे हैं संक्रमित
  • 60 वर्ष से ऊपर वाले 8.2% हो रहे हैं संक्रमित

 

रिपोर्ट : शक्ति

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...