Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

सोशल मीडिया में #Release_STET19_Notification कर रहा ट्रेन्ड, बेरोजगार युवक कर रहें है शिक्षक बहाली की मांग

#Release_STET19_Notification

Patna-Release_STET19_Notification- बिहार में शिक्षक नियुक्ति का मामला एक बार फिर से गरमा गया है.

ट्विटर से लेकर हर सोशल मीडिया में Release_STET19 ट्रेन्ड कर रहा है.

दरअसल विधान सभा चुनाव के पहले  सरकार की ओर से 19 लाख रोजगार देने का वादा किया गया था.

भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी दावा किया था कि अगले ही वर्ष तीन लाख शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.

लेकिन दो वर्ष भी गुजरने के बाद भी अब तक शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी.

बेरोजगार युवा अत तक शिक्षक बहाली की प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. शिक्षको की कमी को देखते हुए

हाई कोर्ट ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल नियुक्ति का आदेश दिया था.

लेकिन इस आदेश का भी बिहार सरकार पर कोई असर नहीं पड़ा.

समय गुजरता देख अब बेरोजगार युवाओं का धैर्य जवाब देने लगा है.

बेरोजगार युवक Release_STET19 को ट्रेन्ड कर सरकार पर काउंसलिंग का डेट जारी करने का दवाब बना रहे हैं.

पूरा सोशल मीडिया Release_STET19 से भरा पड़ा है.

रिपोर्ट- हेमंत कुमार 

आप इसे  भी पढ़ सकते हैं

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...