#Release_STET19_Notification
Patna-Release_STET19_Notification- बिहार में शिक्षक नियुक्ति का मामला एक बार फिर से गरमा गया है.
ट्विटर से लेकर हर सोशल मीडिया में Release_STET19 ट्रेन्ड कर रहा है.
दरअसल विधान सभा चुनाव के पहले सरकार की ओर से 19 लाख रोजगार देने का वादा किया गया था.
भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी दावा किया था कि अगले ही वर्ष तीन लाख शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.
लेकिन दो वर्ष भी गुजरने के बाद भी अब तक शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी.
बेरोजगार युवा अत तक शिक्षक बहाली की प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. शिक्षको की कमी को देखते हुए
हाई कोर्ट ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल नियुक्ति का आदेश दिया था.
लेकिन इस आदेश का भी बिहार सरकार पर कोई असर नहीं पड़ा.
समय गुजरता देख अब बेरोजगार युवाओं का धैर्य जवाब देने लगा है.
बेरोजगार युवक Release_STET19 को ट्रेन्ड कर सरकार पर काउंसलिंग का डेट जारी करने का दवाब बना रहे हैं.
पूरा सोशल मीडिया Release_STET19 से भरा पड़ा है.
रिपोर्ट- हेमंत कुमार
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
- सीता सोरेन का पलटवार, कहा चार्टेड प्लेन से दिल्ली से जाने वाले विधायकों पर क्यों नहीं हो रही कार्रवाई?
- हेमंत सोरेन मुर्दाबाद, शिबू सोरेन जिंदाबाद से गुंजता रहा लोबिन हेम्ब्रम की जनाक्रोश सभा
- धनबाद की सड़कों पर जयराम महतो का कैंडल मार्च, बेटियों को न्याय नहीं मिला तो कानून हाथ में लेने को बाध्य होगी जनता
- विधायक ढ़ुल्लू महतो के दरवाजे तक पहुंची भाषा विवाद की आंच
Highlights