Tuesday, September 23, 2025

Related Posts

सरयू राय के आरोप हास्यास्पद, गलती उनकी नहीं सलाहकार बदलने की है जरूरत, जानिए किसने कहा

रांची : सरयू राय के आरोप हास्यास्पद- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निजी सहायक

प्रभात ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि

इतने बड़े नेता और चाणक्य की उपाधि लेकर विश्व भ्रमण करने वाले नेता

अपने सलाहकार के आधी जानकारी के कारण जगहसाई के पात्र बन रहे है.

जरूरी है कि वे अपना सलाहकार बदल ले,

नहीं तो जल्द ही उन्हें लोग चाणक्य छोड़ कर मुंगेरीलाल बोलना शुरू कर देंगे.

प्रभात ठाकुर ने विभागीय पत्र जारी करते हुए कहा कि

स्वास्थ्य विभाग में सरकार के अवर सचिव मनोज कुमार सिन्हा ने 24 फरवरी को पत्र जारी करते हुए मंत्री के आप्त सचिव को स्पष्ट जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री कोषांग में कार्यरत सभी कर्मचारियों की सूची मांगी थी. और स्पष्ट किया था कि स्वास्थ्य मंत्री के साथ वे सभी इसके पात्र है. इसके साथ उन्होंने कुल 90 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों जिसमें अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह समेत, सभी जॉइंट सेक्रेटरी और कार्यालय में कार्य करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य कर्मियों की सूची भी भेजी थी.

सरयू राय को हो गया बन्ना फोबिया

सरयू राय के ज्ञान वर्धन के लिए बता दूं कि ये प्रस्ताव कैबिनेट में भी पास है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत मंत्री मंडल का अनुमति है. फिर इसकी शिकायत करना हास्यास्पद है. चाणक्य के टैग को रिंन्यूअल करने का हथकंडा मात्र है. प्रभात ठाकुर ने बताया कि नकारात्मक राजनीति करने वाले सरयू राय को बन्ना फोबिया हो गया है, मंत्री बन्ना गुप्ता के हर अच्छे कार्य को गलत साबित करने के कारण जगहसाई के पात्र बन जा रहे है.

नकारात्मक छोड़ पॉजिटिव राजनीति करें सरयू राय

उनसे आग्रह है कि नकारात्मक राजनीति छोड़कर पॉजिटिव राजनीति करें. नहीं तो आने वाले चुनाव में जनता उनके सपनों पर पानी डाल देगी. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें गलत जानकारी मिली है ये राशि सिर्फ 90 लोगों या 60 लोगों को नहीं बल्कि पंचायत स्तर पर कार्य कर रहे स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों को मिली है.

रिपोर्ट : मदन सिंह

सरकारी पैसे से विदेशों की सैर करने वाले टुनटुनों और बिट्टूओं की करामात भी आये सामने

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe