पटना- केन्द्र सरकार के द्वारा जातीय जनगणना से इंकार करते ही पूरे देश में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा जातीय जनगणना की मांग जोर पकड़ती जा रही है। जगह-जगह धरना-प्रदर्शनों का दौर शुरु हो चुका है। बिहार भी इससे अछुता नहीं है।
जहां राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू कराने और जातिगत जनगणना कराने की मांग को लेकर जिला मुख्यालयों और राजधानी पटना में लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है, वहीं एन.डी.ए का हिस्सा रहे जनता दल यूनाइटेड भी केन्द्र सरकार से जातीय जनगणना करवाने की मांग पहले ही कर चुकी है।
हालात यह है कि सिर्फ राजधानी पटना ही नहीं बल्कि जिला मुख्यालय भी विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से आयोजित जातीय जनगणना के पक्ष में धरना-प्रदर्शन और झंडों से पटा पड़ा है।