Wednesday, July 2, 2025

Related Posts

भाईचारे की अनोखी मिसाल, मुस्लिम महिलाओं ने होली खेलकर दिया सौहार्द का संदेश

भाईचारे की अनोखी मिसाल, मुस्लिम महिलाओं ने होली खेलकर दिया सौहार्द का संदेश

गुमला : भाईचारे की अनोखी मिसाल, मुस्लिम महिलाओं ने होली खेलकर दिया सौहार्द का संदेश- गुमला में

होली का रंग लोगों में चढ़ने लगा है. क्या युवा, क्या बच्चे,

महिलाएं भी होली में जमकर मस्ती का लुफ्त उठा रहे हैं.

वहीं आपसी भाईचारे की अनोखी मिसाल देखने को मिली.

यहां मुस्लिम समुदाय के महिलाओं ने भी गुलाल लगाते हुए नजर आए.

इस कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोग शामिल हुए.

बुराई पर अच्छाई की विजय सामाजिक समरसता का पर्व होली के अवसर पर गुमला जिले में गुलाब अबीर रंग चढ़ने लगा है. महिलाएं भी इस बार होली की जमकर लुप्त उठाती नजर आ रही है. वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से 2 वर्षों से होली कम ही खेली जा रही थी. मगर इस वर्ष कोरोना की बीमारी कम होने के कारण लोग जमकर होली का लुफ्त उठा रहे हैं.

महिलाओं ने एक-दूसरे को लगाई गुलाल

गुमला के ज्योति संघ परिषद में महिलाओं ने जमकर एक-दूसरे को गुलाल लगाई. आपसी भाईचारा का पर्व होली में एक-दूसरे को बधाई देते नजर आए. महिलाएं गुलाल के अलावा जमकर नृत्य करते नजर आए. इस बार की होली में हिंदू महिलाएं के साथ सामाजिक समरसता का प्रतीक मुस्लिम एवं अन्य समुदाय के भी महिलाएं आपस में गुलाल लगाते हुए देखी गयी.

रिपोर्ट: रणधीर निधि

होली के रंग छुड़ाने में ये चीज़े हैं मददगार