36.3 C
Jharkhand
Tuesday, May 30, 2023

Complaint Redressal

spot_img

झारखंड के दिग्गज डॉक्टरों का होगा धनबाद में जुटान

रांची: शुक्रवार को आईआईटी आईएसएम में 200 छात्र छात्राओं को बेसिक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह जानकारी सोसाइटी ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन इंडिया की सचिव तथा अपोलो कोलकाता की इमरजेंसी कंसलटेंट डाक्टर अपराजिता प्रियदर्शनी ने प्रेस वार्ता कर दी.

वहीं उन्होंने बताया कि धनबाद के लिए बहुत ही गर्व की बात है, कि सोसायटी फॉर इमरजेंसी मेडिसिन इंडिया संस्था के अंतर्गत हमारे शहर धनबाद में एक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. अलग-अलग शहरों से जैसे चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरू, कोलकाता, लखनऊ, रांची के गणमान्य चिकित्सक इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि झारखंड आईएमए के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह होंगे.तथा इस कार्यक्रम के पार्टनर असर्फी हॉस्पिटल है.

डॉक्टर प्रियदर्शनी ने कहा की धनबाद से पढ़ी लिखी हू, और धनबाद के लोगो के लिए कुछ करने की इच्छा थी. पिता डॉक्टर आर एन महापात्रा जोकि 1995 से धनबाद में न्यूरो के चिकित्सक के रूप में सेवा दे रहे है.

वही बताया की यह सम्मेलन आईएमए धनबाद एवं सेमी संस्था के द्वारा 20 मई को होटल पार्कलेन में आयोजित की जा रही है. इस सम्मेलन में पूरे देश से गणमान्य चिकित्सक, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ उपस्थित होंगे.

वही डॉक्टर प्रियदर्शी ने बताया कि आपातकालीन चिकित्सा एक बहुत ही महत्वपूर्ण चिकित्सा है जिससे मरीजों को विकट परिस्थितियों में जान बचाई जा सकती है. इसको लेकर आज आईआईटी आईएसएम में एनबीएलएस पद्धति के तहत छात्र छात्राओं और शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी.

तथा 20 मई को गोविंदपुर के पार्क लेन रिसोर्ट में डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण निशुल्क है. वही कहा कि सारे हॉस्पिटल में इमरजेंसी की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए इसको लेकर सेमी संस्था के द्वारा प्रयास किया जा रहा है.

वही कहा की नियरेस्ट में पीड़ित को कैसे पुनर्जीवित किया जाए. ताकि अगर मरीज को सीपीआर किया जाए तो मरीज को बचाया जा सकता है.

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles