पटना सिटी : पटना सिटी के चौक थाना इलाके के मंगल तालाब के पास एक बुजुर्ग की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या के दी है. हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. मृतक बुजुर्ग का नाम मो. इदु बताया जा रहा है जो हरनाहट टोला के रहने वाले थे. घटनास्थल से पुलिस ने कारतूस का खोखा बरामद किया है.
आपको बता दें कि बुजुर्ग व्यक्ति पिछले 3 सालों से मंगल तालाब के पास सड़क किनारे रह रहा था. अपराधियों ने बुजुर्ग के माथे में गोली मारी है. हत्या की खबर सुनते ही घटनास्थल पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि वृद्ध की हत्या किस वजह से की गयी है और हत्यारा कौन है इसकी जांच की जा रही है.
रिपोर्ट : उमेश चौबे
बोकारो : पत्थर से कूच कर एक व्यक्ति हत्या, मृतक स्थानीय निवासी