चेन छीनने वाले कोढ़ा गैंग का सरगना गिरफ्तार

चेन छीनने वाले कोढ़ा गैंग का सरगना गिरफ्तार

रांची: बरियातू पुलिस ने चेन छीनने वाले गिरोह के सरगना अविनाश कुमार उर्फ सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया है. जबकि इस गिरोह के रोहित उर्फ राहुल तथा सुबोध अचिनाश उर्फ सन्नी कुमार फरार हो गये.

सन्नी कुमार ने चार घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. उसके पास से चार सोने की चेन, चोरी की बाइक, बाइक का हैंडल लॉक तोड़ने के लिए एल-की, चार पीस चेन व 10800 रुपये बरामद किये गये.

उसके पास से कई फर्जी आधार कार्ड मिले हैं, जिससे वह सिम खरीदता था. वह फर्जी आधार कार्ड से आसनसोल आदि से सिम खरीदता था. सन्नी व उसके गिरोह के सदस्य भुरकुंडा में किराये के मकान में रहते थे. वहां से आकर वे लोग रांची में घटना को अंजाम देकर भुरकुंडा भाग जाते थे.

बैंक से पैसा निकालकर जा रहे देवानंद कु गुप्ता के बैग से चोरों ने एक लाख रुपये की चोरी कर ली. कोतवाली पुलिस के अनुसार देवानंद चुटिया राम मंदिर के समीप रहने वाले हैं.

वह एसएन गांगुली रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से तीन लाख रुपये निकाल कर जा रहे थे. इसी दौरान उनके बैग से एक लाख रुपये की चोरी कर ली गयी. इस बाबत कोतवाली थाना में केस दर्ज किया गया है.

Share with family and friends: